Uncategorized

कांग्रेस का घोषणा पत्र इनके हाथ

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जनसंवाद में जुटे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। निजीकरण से आरक्षण को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया। कहा, देश में सरकारी उपक्रमों के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं है। लाभ देने वाले सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपा व बेचा जा रहा है। भाजपा सरकार निजीकरण के जरिए आरक्षण व्यवस्था को ही खत्म करना चाहती है। जबकि, कांग्रेस आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण दिए जाने के पक्ष में है। अलीगढ़ आए पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने एएमयू शिक्षकों से भी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे। मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्ट यार्ड में भी समिति के सदस्यों ने जन संवाद किया। एएमयू के प्रो. आफताब आलम, प्रो. असमर बेग, प्रो. मुहिबुल हक आदि ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी अपनी बात रखी। सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की ओर से उदयराज सिंह ने सुझाव दिए। अलीगढ़ आटो मोबाइल्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष नदीम गफूर व कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी अनवार खां ने आटो मोबाइल्स इंडस्ट्रीज पर मडरा रहे खतरे पर चिंता जताई। राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने चंदनियां में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं व सुझावों को पत्र के लिए शामिल किया है। पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबैरी, जिलाध्यक्ष ठा. संतोष सिंह, जिला महासचिव जियाउद्दीन राही, महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, आनंद बघेल, अजय बघेल, सागर सिंह तोमर, शाहिद खान, रूपेश पाठक, शुभम सिंह, अमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

loading...

Related Articles

Back to top button