विद्युत विभाग की लापरवाही से गई दो पशुओ की जान , एक युवक भी झुलसा
ग्राम पंचायत कुंभी अंतर्गत ग्राम तरौंजा में विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से दो पालतू पशुओ की जान चली गई व उनको बचाने के चक्कर में एक युवक अमरनाथ पुत्र रामकुमार भी करंट में की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तरौजा निवासी रामप्रकाश पुत्र रामप्रताप अपने पालतू जानवरों को लेकर चराने जा रहा था तभी वहाँ खड़ंजा के बगल में लगे खंभे में करंट उतर रहा था जिसकी चपेट में उसके दोनों जानवर आ गए करंट का झटका इतना जोरदार था कि जानवरो ने मौके पर ही तड़प कर दम तोड़ दिया, जानवरों को करंट से तड़पते देख पास ही रहने वाला युवक अमरनाथ पुत्र रामकुमार जानवरों को बचाएं दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह भी घायल हो गया ग्राम वासियों ने एंबुलेंस की मदद से युवक अमरनाथ को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शिवगढ़ भेजा। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल करंट की चपेट में आए युवक को मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया । जिससे उसकी जान बच सकी ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार पावर हाउस के सीयूजी नंबर पर फोन किया जाता रहा । परंतु किसी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा यदि समय रहते विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सीयूजी नंबर को उठा लेते तो शायद दोनों निरीह पशुओं की जान बच जाती लगातार फोन किए जाने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल हर्षवर्धन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी शिवगढ़ डॉक्टर जावेद आलम ने दोनों मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया व बताया कि पशुपालक किसान की हर संभव मदद की जाएगी घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण व शिवगढ़ थाने से सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे।