खनन करना हो तो आइये थाना लोनीकटरा क्षेत्र …
त्रिवेदीगंज बाराबंकी । शासन प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी पड़ रही है। खनन पर रोक लगाने की तैयारी के बाद भी अभी तक लोनी कटरा क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। थाने के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।जबकि मामले भी पुलिस की पकड़ में आ रहे है। लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से अवैध खनन का दौर जारी है। प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खनन माफिया थाना लोनी कटरा की चंद कदमों की दूरी पर धड़ले से लगातार अवैध खनन कर रहे है। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी लोनी कटरा पुलिस को नही है जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।सवाल यह है कि अगर पुलिस सख्त होती और कड़ी निगरानी होती तो अवैध रूप से धडल्ले से अवैध खनन नहीं होता।रोक के बाद भी लोनी कटरा क्षेत्र के कई हिस्सों में धडल्ले से अवैध खनन करके भिलवल,दहिला सहित कई अन्य जगहों पर मिट्टी की महंगे दामों पर ढुलाई की जा रही है। लेकिन पुलिस पूरे मामले में मूक दर्शक बनी हुई है जबकि खनन माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन करके उंचे दाम पर बेंचा जा रहा है। कई जगहों पर लोगों की जरूरत के आधार पर इसकी कालाबाजारी भी की जा रही है।दो से तीन हजार रुपए प्रति डम्फर की दर से मिट्टी को बेचा जा रहा है।ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या खनन माफियाओं पर लोनी कटरा पुलिस अंकुश लगा पाएगी या नहीं ।