विधायक ने पुननिर्मित पुल का उद्घाटन किया
गोसाईंगंज। दलीय आधार पर बिकास कार्य कर रही है योगी सरकार ये उदगार गोसाईंगंज के लोखरिहा गांव में कोरियानी ड्रेन पर पुनर्निर्मित पुल के उदघाटन समारोह में व्यक्त किया। क्षेत्र के कोरियानी ड्रेन (नाले)पर बने पुराने पुल के छतिग्रस्त होने के कारण दर्जनों गांवों के लोगो का आवागमन बाधित होने तथा सड़क पर पानी भरने की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर पल निर्माण करने के अनुरोध के बाद भी कार्यवाही न होने पर विधायक श्री पुष्कर ने विधान सभा में याचिका के साथ सदन में मुद्दा उठाते हुए पुल निर्माण करने की मांग किया था जिसके बाद सिंचाई विभाग ने लोखरिहा गांव में नए पल का निर्माण कराया गया शनिवार को क्षेत्रीय सपा विधायक ने पुर्निर्मित पुल का फिट व नारियल फोड़ कर उदघाटन कर जनता को समर्पित किया।इस अवसर पर विधायक ने मौजूद ग्रामीण व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपानीति योगी सरकार कराने दल गत आधार पर द्वेष भावना से कार्य कर रही है जिसके चलते इस क्षेत्र में कई बार सड़क से सदन तक नगराम से गंगागंज मार्ग सहित दर्जनों मूलभूत समस्याएं उठाने के बाद आज तक एक भी कार्य नही कराया गया, योगी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विपक्षी दलों के विधायकों के साथ भेदभाव करते हुए अपने(भाजपा) के सभी विधायको के क्षेत्रों में पांच करोड का पैकेज देने के साथ ही सभी कार्य कराये गए है,गोसाईंगंज मोहनलालगंज रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की कैबिनेट में मंजूरी के बाद भी आरओबी का निर्माण नही कराया गया। क्षेत्र व प्रदेश की जनता 2022 में इसका जबाव वोट के माध्यम से जरूर देगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाउपाध्यक्ष महताब सिंह यादव,जिलाउपाध्यक्ष अनिल पासी,विधानसभा अध्यक्ष उमेश वर्मा,रामसुचित यादव,मायाराम वर्मा,राधेश्याम यादव,जितेंद्र पटेल,राजबहादुर यादव,सुमित कुमार राजपुत,बरती राजपुत,इब्राहिम,रामकिशोर रावत,ड्रा.रुपनराण यादव,सुरेश कश्यप,चन्द्रशेखर गौतम,अक्षय खान,अर्शद खान,बनवारी राजपूत,जीतपाल राजपूत,कुल्दीप राजपूत,अमरराजपूत,दुर्गेश कुमार अम्बेडकर,अरविंद रावत,मोहन प्रधान मौजूद रहे।
सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने क्षेत्र के शिवलर,मंगहुआ गांव में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समाजवादी पार्टी के बाइस में बाइसिकिल अभियान को मजबूत कर सपा सरकार बनाने के लिए अभी से ही गांव में वोट बढ़ाकर बूथ मजबूत करने का अनुरोध किया।।