धू-धू कर जली डिपो में खड़ी जनरथ एसी बस

रोडवेज मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित अवध डिपो की घटना
-सेवा प्रबंधक की जांच में नियमित बस चालक पाया गया दोषी
लखनऊ। अब इसे संयोग कहे या फिर नियति शुक्रवार को रोडवेज मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित अवध डिपो में जो जनरथ एसी बस कुछ घंटे बाद सवारियों को लेकर लखनऊ से रुपईडीहा जाने वाली थी, वो डिपो में ही खड़ी-खड़ी जल गई। मतलब, केवल माल की क्षति हुई और किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ ऐसी ही घटनाा गुरूवार को अवध डिपो में हुई। एसी जनरथ बस नंबर यूपी 33 एटी 5852 कैसरबाग से रुपईडीहा को चलती है। सेवा प्रबंधक विक्रमजीत सिंह के मुताबिक चालक छंगाराम बस की सफाई-धुलाई कराकर इंजन स्टार्ट कर छोड़ दिया और चाभी उसी में भूल गया। इसी बीच शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। फिर क्या था, खड़ी जनरथ आग का गोला बन गई। तत्काल फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां बुलाई गई। हालांकि जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर गई। तकरीबन सात लाख रुपये का हुआ नुकसान बताया जा रहा।