उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया सेना बनाने की ओर बढ़ी कांग्रेस

ट्विटर, व्हाट्एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित तमाम सोशल एप्पस को सिखाने और चलाने की तकनीक पर प्रशिक्षण दे रही

लखनऊ। भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी उत्तर प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण आंचलों में अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के विभिन्न हथियारों ट्विटर, व्हाट्एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित तमाम सोशल एप्पस को सिखाने और चलाने की तकनीक पर प्रशिक्षण दे रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्मित हो रही लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं की विजय सेना को भी विशेषत: सोशल मीडिया दक्षता रखने वाले आईटी एक्सपर्ट कांग्रेसजनों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रशिक्षण से पराक्रम अभियान का मीडिया कोआर्डिनेशन देख रहे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि 2014 हो या 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के द्वारा सुनियोजित तकनीकी तरीके से समाज में सोशल मीडिया के द्वारा झूठ और नफरत को फैलाया गया। कहा कि हजारों फर्जी फेसबुक आईडी, फर्जी ट्विटर एकाउंट के द्वारा कांग्रेस के महापुरूषों एवं मौजूदा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ भ्रामक प्रचार, झूठी तस्वीरें, एडिटेड वीडियों को सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों के जरिए देश के युवाओं को गुमराह किया गया। विगत दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कांर्ग्रेस कार्यकर्ता सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर उतना जागरूक नहीं था, जितना इधर आठ, नौ सालों में हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित मनोरंजन के साधन और संसाधन के अभाव में मोबाइल प्राथमिकता के तौर पर इस्तेमाल करने वाले युवाओं की संख्या 92 प्रतिशत है। ऐसे में राजनैतिक दलों को भी अपने जागरूकता कार्यक्रमों, विशेष अभियान में, पार्टी के संदेशों प्रसारण में, सोशल मीडिया सुलभ व प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। इसके इस्तेमाल को लेकर अब कांग्रेस भी आक्रामक व तकनीकी तौर पर तैयार हो चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवासतव ने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली 74 फीसदी आबादी 34 साल से कम उम्र की है यानी सुनियोजित तरीके से बीजेपी ने देश की वर्तमान पीढ़ी को भारतीय संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ खड़ा करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

 

 

loading...

Related Articles

Back to top button