उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में इतना बढ़ा ऑटो का किराया

सीएनजी की रु5 प्रति किलो की आकस्मिक वृद्धि को लेकर आज दिनाँक 3.10.21 को शाम 5.30बजे लखनऊ ऑटोरिक्शा थ्रीव्हीलर संघ(लार्ट्स) व लखनऊ ऑटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक लार्ट्स के चारबाग,स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर आहुत की गई।उक्त बैठक में एक साथ रु5/kg की  सीएनजी के कीमतों में कई गई वृद्धि पर गहरा रोष व्यक्त किया गया व  STA को एक बार पुनः किराया वृध्दि का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया एवं सोमवार से ऑटोरिक्शा के किराए में प्रति स्टॉपेज रु1/- की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में लार्ट्स के पंकज दीक्षित (अध्यक्ष), पीयूष वर्मा(महामंत्री) लखनऊ ऑटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन के किशोर वर्मा(अध्यक्ष), नौशाद अली (का.अध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे।

loading...

Related Articles

Back to top button