उत्तर प्रदेश

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को इस माह मिलेंगे लैपटॉप

जनपद में कोरोना के कारण अपने माता-पिता या किसी एक या दोनों को खोने वाले बच्चों को इस माह लैपटॉप दिए जाएंगे। इसके लिए अनाथ बच्चों की सूची तैयार करने के साथ ही लैपटॉप खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

 

कोरोना के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत 18 साल तक के बच्चों को पढ़ाई के लिए चार हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ लेने के लिए करीब 350 आवेदन किया है। अब तक जिन बच्चों की सूची तैयार की गई है, उनमें से करीब 90 बच्चे ऐसे है, जो 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। इन बच्चों को इस माह लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसके लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने लैपटॉप खरीदने की प्रक्रिया कर ली है। वहीं 200 बच्चों के खाते में अब तक योजना की तीन किस्त पहुंच चुकी हैं। बच्चे हुए बच्चों के बैंक खाते में भी जल्द योजना का लाभ भेजा जाएगा।

 

 

loading...

Related Articles

Back to top button