उत्तर प्रदेश

जय मां शारदा माता मैहर धाम के दर्शन करके लौटे साईकिल भक्तों का हुआ जोरदार स्वागत

श्रीदुर्गा शक्ति सेवा साईकिल यात्रा समिति के तत्वाधान में विगत 31 वर्ष की भांति इस 32 वे वर्ष में भी जय मां शारदा माता मैहर धाम से यात्रा करके लौट रहे साईकिल भक्तों का भव्य जोरदार स्वागत किया गया। नेहरू नगर में स्थित श्रीश्री 1008 श्रीसिंह वाहिनी माता मन्दिर व हनुमान मन्दिर में साईकिल भक्तों के साथ यात्रा समिति के अध्यक्ष रमेश दाऊ सरदार सिंह के मार्गदर्शन में मन्दिर के पुजारी बाबा प्राणकिशन दास महाराजजी ने बड़े ही विधि-विधान व मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन सम्पन्न कराया था। फिर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कड़ंकी द्वारा जय मां शारदा माता मैहर धाम के दर्शन करने को जा रहे साईकिल भक्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। साईकिल भक्त चैथ को रात्रि में जय मां शारदा माता मैहर धाम पहुंच गये थे, फिर सुबह पंचमी को सभी साईकिल भक्तों ने जय मां शारदा माता के जयकारे लगाते हुये जय मां शारदा माता मैहर धाम मन्दिर पर पहुंचकर मां शारदा माता को चुनरिया प्रसाद चढ़ाया एवं माता के चरणों में माथा टेककर मां शारदा माता का आशीर्वाद लिया। सभी साईकिल भक्त ललितपुर के लिये रवाना हो गये। साईकिल यात्रा से लौटे भक्तों ने ललितपुर के तुवन सरकार हनुमान मन्दिर पर आकर हनुमान बब्बा के दर्शन कर माथा टेककर आशीर्वाद लिया एवं तुवन मन्दिर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने जय मां शारदा माता मैहर धाम से लोटे साईकिल भक्तों का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाये दी। सभी साईकिल भक्त तुवन सरकार हनुमान मन्दिर से नेहरू नगर में स्थित श्रीश्री 1008 श्रीसिंह वाहिनी माता मन्दिर व हनुमान मन्दिर के लिये रवाना हुये। जैसे ही साईकिल भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ मोहल्ला नेहरू नगर में प्रवेश किया तो श्रद्धालुओं ने साईकिल भक्तों का जगह जगह तिलक लगाकर, फूलमालाये पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भव्य जोरदार स्वागत किया और ढोलो की थापो पर मदमस्त होकर जमकर नृत्य किया। साईकिल भक्त श्रीश्री 1008 श्रीसिंह वाहिनी माता मन्दिर व हनुमान मन्दिर पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओ ने माथा टेका और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही मन्दिर पर साईकिल यात्रा का समापन हुआ साईकिल यात्रा से जय मां शारदा माता मैहर धाम के दर्शन को गये हुये साईकिल भक्तों में राकेश तिवारी, आशाराम रैकवार उर्फ लल्लू भैया, सुरेन्द्र रैकवार, अभय रैकवार, अशोक रैकवार, शिवम चैरसिया, भरत राय, रामदयाल शामिल थे। इस दौरान समिति अध्यक्ष रमेश दाऊ सरदार सिंह, बद्री प्रसाद विश्वकर्मा, हरदास कुशवाहा, हरिशंकर, पूर्व पार्षद विवेक दरौनिया, प्रशान्त रैकवार, देवेन्द्र राय कम्मू खांन आदि उपस्थित रहे।

loading...

Related Articles

Back to top button