अन्य खबरें

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत 315 जोड़ें का विवाह हुआ सम्पन्न

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति राबर्ट्सगंज परिसर में धूम-धाम के साथ व धार्मिक रीति-रिवाजों का निर्वहन करते हुए 306 हिन्दू समाज के व 09 मुस्लिम समाज के जोड़ों की शादी सम्पन्न हुईं।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सोनभद्र जिले के नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति राबर्ट्सगंज परिसर में 315 जोड़ों की शादी धार्मिक रीति-रिवाजों का निर्वहन करते हुए सम्पन्न र्हुइं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री संजीव गौंड़, राज्य सभा सांसद राम शकल, विधायक राबर्ट्सगंज भूपेष चैबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, एस0सी0 एस0टी0 आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत,सहित समाजसेवी जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी व कार्मिकगण, धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न कराते हुए वर व सधू को आशीर्वाद दिया। शादी समारोह के दौरान एक अनाथ युवती, जिसके माता-पिता नहीं हैं, का कन्यादान राज्य मंत्री संजीव गौंड़ द्वारा किया गया। शादी समारोह की तैयारी वर व वधु पक्ष द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ की गयी। बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया। शादी समारोह में जहां हिन्दू समाज के 206 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न हुई, वहीं 09 मुस्लिम जोड़ों की शादी निकाहनामे के साथ हुईं।
मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सरकारी खर्चे पर जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में 315 जोड़ों की शादी करायी गयी। उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। शादी के वधु के 35 हजार रूपये का स्वीकृति-पत्र और 10 हजार रूपये का घर-गृहस्थी का सामान दिया गया। सामान में विभिन्न प्रकार के बर्तन का सेट, एक मोबाइल, चुनरी, साड़ी शादी के लिए एक सेट, वधु के लिए तीन सेट साड़ी, 3 लीटर का प्रेशर कूकर, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी की बीछिया, एक बड़ा कलश, सरकार की तरफ से दिया गया। सरकार की तरफ से प्रति जोड़ा 51 हजार रूपये का खर्च किया गया। इसके अलावा ग्रासिम इण्डस्ट्रिज लि0 रेनुकूट की ओर से 300 जोड़ों को उपहार स्वरूप बेडशीट प्रदान किया गया।
          घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये। शंख ध्वनि से शादी समारोह का श्री गणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया। शादी समारोह को सम्बोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अति पिछड़े गरीब, असहाय लोगों के मदद हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलायी जा रही है, जिससे समाज के अति पिछड़े लोगों के परिवारों के लड़कों एवं लड़कियों की शादी कराने का सराहनीय कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारीगण, समाज कल्याण विभाग के प्रदीप कुमार, पंकज, शनि प्रसाद, शदरूल, अजय व अवधेश आदि उपस्थित रहें।

loading...

Related Articles

Back to top button