अन्य खबरें

दिल्ली: द कश्मीर फाइल्स के बाद बदला गया स्कूल का नाम

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म आने के बाद उत्तरी दिल्ली के एक नगरपालिका स्कूल का नाम बदल दिया गया है। ‘NDMC प्राइमरी स्कूल 7 – बी’ को अब कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम से जाना जाएगा। टपलू की 33 साल पहले श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। NDMC शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने कहा- यह दिवंगत शहीद टीका लाल टपलू को एक श्रद्धांजलि है। बता दें, फिल्म में भी इस घटना का जिक्र किया गया है।

  •  स्कूल का नाम टीका लाल टपलू रखा गया
  •  33 साल पहले हुई थी गोली मारकर हत्या  

कौन थे टीका लाल टपलू

 

बता दें कि टपलू की 1989 में श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का उल्लेख फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की प्रेरणा इसी फिल्म से मिली है. बीजेपी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और उसके बाद भारी हिंसा हुई. इसके बाद 1996 में मतदान हुआ. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे. विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न केवल ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री फिल्म घोषित करने से इनकार कर दिया है, बल्कि कश्मीरी हिंदुओं के प्रति असंवेदनशीलता भी दिखाई है.

loading...

Related Articles

Back to top button