उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हुई, मोदी जी ने कह डाली बड़ी बात


यूरोप के 4 देश –इंग्लैंड फ्रांस, इटली और स्पेन इन चारों की जनसंख्या को जोड़ दें तो बनती है ₹240000000 करोड़ और इधर यूपी में भी है 24 करोड़ लोग है। लेकिन इन चारो देश मे कोरोना से लोग मरे 1,30,000। Chief Minister Yogi Adityanath praised by Modi ji said big thing

यूपी में मरे 600 लोग , ये है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफलता जिसे ना मोदी जी प्रभावित है बल्कि पाकिस्तान के अखबार भी योगी आदित्यनाथ की इस मामले में तारीफ कर चुके है। योगी आदित्यनाथ की इतनी बड़ी सफलता और मोदी जी खुश न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। मोदी जी अपनी इस खुशी को छिपा भी ना पाए और कहा ये –

हम चुनौती को टाल देते है, मगर योगी जी ने ऐसा नही किया,योगी जी और उनकी सरकार ने हालत की गंभीरता को समझा, उन्होंने समझा इतने बड़े – बड़े देशों की क्या हालत हो रही है, क्या बर्बादी हो रही है तो उन्हों ने पूरा अंदाज़ लगा लिया। ये देखते हुए उन्होंने और उनकी पूरी सरकार ने युद्ध स्तर पर काम किया। क्वारंटाइन सेंटर हो या आइसोलेशन सुविधा हो इसके निर्माण के लिए पूरी ताकत झोंक दी।उनके पिता जी का स्वर्गवास हुआ पिता जी की अंत्येष्टि मे जाने के बजाय, ये उतर प्रदेश के लोगो के लिए ज़िंदगी खपाने वाले योगी जी आपके साथ जुटे रहे। मै योगी जी को अभिनंदन करता हु नमन करता हु।

कोरोना के बाद अब “यूपी” में आई नई मुसीबत

यहा पर योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कायम किया है, जहा पर यूरोपियन देश चिकित्सा सुविधा के मामले मे दुनिया मे नंबर 1 है। वहा पर जनसंख्या बहुत थोड़ी है,और सुविधाएं बहुत ज्यादा। जबकि उत्तर प्रदेश मे मरने वालों की संख्या ना के बराबर है।

Chief Minister Yogi Adityanath praised by Modi ji said big thing


loading...

Related Articles

Back to top button