स्टेटस सिंबल बन गया है गाडियों में हूटर व सायरन
तमाम सख्तियों के बावजूद आज भी नेताओं के गाडियां हूटर शहर में शोर मचा रहे हैं। गाडियों में हूटर, सायरन एक तरह से लोगों का स्टेटस सिंबल बन गया है। नियम कायदों के खिलाफ गाडियों पर टंगे इन हूटर पर न तो पुलिस कार्रवाई कर पा रही है और न ही आरटीओ इन पर ध्यान दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रसूख की बत्ती तो कुछ समय पूर्व उतर गई, लेकिन आज भी हूटर का रसूख सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की गाडियों की शान बढ़ा रहा है। रविवार को भी सिधौली में एक भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारी अपने वाहन व का काफिले के साथ सायरन बजाते हुए पहुँचे और तहसील तिराहे पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मोटरयान अधिनियम 1988 और इसके अंतर्गत बनाए गए तमाम नियमों में कहीं हूटर का उल्लेख नहीं है। हूटर लगाने की छूट केवल तीन वाहनों को जिसमें पायलेट गाड़ी, एंबुलेंस व दमकल शामिल हैं। इसके अलावा न तो पुलिस, न ही प्रशासनिक और न ही किसाी नेता या मंत्री की गाड़ी को इसकी पात्रता है। जबकि कई रसूखदार लोगों की गाडियों पर हूटर देखे जा सकते हैं। आपको बताते चले कि सत्ताधारी पार्टी के नेताए सांसदए विधायक स्वागत व रैली के दौरान लखनऊ से लेकर सीतापुर तक हूटर बजाते हुए निकलते रहते हैं, लेकिन मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रह्ती हैं। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिये लाल बत्ती पर बैन लगा दिया था तो वही विधायक, सांसद व नेतागण हूटर बजाये हुए वीआइपी कल्चर को दर्शाते हैं। ध्वनि प्रदूषण कानून के तहत 90 डेसीबल से अधिक आवाज वाले हॉर्न लगाना प्रतिबंधित है। जबकि बसों व ट्रकों पर 100 डेसीबल तक के प्रेशर हॉर्न लगे हैं। कई दो पहिया वाहन चालक भी अमानक प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर रहे हैं। जिम्मेदार हूटर को इसलिए नजरअंदाज कर रहे हैं क्योंकि ये केवल रसूखदारों की गाडियों पर ही लगे रहते हैं।बॉक्सपुलिस कर्मियों की निजी मोटरसाइकिलों में भी हूटर लगे हुए देखे जा सकते हैं। रात में निकलने वाले पुलिस कर्मी इसका प्रयोग खुलेआम करते हैं और जिस पर नहीं कोई आला अधिकारी ध्यान देता है और नहीं स्थानीय अधिकारी इन पुलिस कर्मियों की नकेल कस पा रहे है।क्या कहते हंै अधिकारीइस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार राय जानकारी करनी चाही गयी तो उन्होंने सिधौली कोतवाली से बात करने को कहा। वहीं कोतवाली प्रभारी सरकारी सीयूजी नम्बर नेटवर्क में न होता बताता रहा।