उत्तर प्रदेश

बीजेपी विधायक का दावा , 40 से ज्यादा बच्चों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मनीष असिजा ने दावा किया है कि जिले में पिछले कुछ दिनों में 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में, रोगियों में तेज बुखार और कम रक्त प्लेटलेट्स की समस्या थी। ज्ञात हो कि हाल ही हुई इन बच्चों की मौत को लेकर यह कयास लगाए जाने लगे थें कि शायद ये मौतें कोविड के कारण हुई है।  इस बारे में बात करते हुए फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा, “हाल ही में संदिग्ध डेंगू या वायरल बुखार के कारण बच्चों की मौत हुई है। ये मौतें कोविड की संभावित तीसरी लहर का संकेत नहीं देती हैं। आज 31 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज और सुदामा नगर जाएंगे जहां पर 4 बच्चों की मौत हुई थी। जांच के लिए यहां विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने इस बारे में कहा कि लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है। ये सरासर गलत है। कोरोना की तीसरी लहर नहीं है। बारिश के बाद जलभराव होने से डेंगू और तरह-तरह के मच्छर पनप गए हैं यही वजह है कि अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में हैं। लेकिन लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें कि ये कोरोना की तीसरी लहर है।इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों को बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मधुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जिलों में विशेष टीमें भेजने के निर्देश दिए हैं, जहां कुछ इलाकों में लोग बीमार हुए हैं।

loading...

Related Articles

Back to top button