उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में चोरी के लिए अपनाया ये अजब तरीका

गाजियाबाद, 30 अगस्त । चोरों ने कुत्तों को बेहोश कर चार मकानों से लाखों की चोरी कर ली। घटना रविवार रात संजयनगर सेक्टर-23 की है। जे ब्लाक में एक और के ब्लाक में आमने-सामने के तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई है। चारो मकानों का ताला बंद था। सुबह लोग उठे तो के ब्लाक की गली के 3-4 कुत्ते बेहोश मिले। पानी डालने पर भी कुत्ते शाम तक सोते रहे।जे ब्लाक निवासी परवेज अली आटो चलाते हैं। परिवार में पत्नी रूबीना, दो बेटी और दो माह का बेटा इब्राहिम है। इब्राहिम के पेट में इन्फेक्शन है और उसका संतोष मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। परवेज ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन शबनम से दो दिन पूर्व बेटे के इलाज को दो लाख रुपये उधार लिए थे। रविवार रात वह रूबीना के साथ अस्पताल में थे और बेटियां बहन के घर थीं।परवेज सोमवार सुबह बहन के घर नाश्ता करने के बाद मकान पर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। बेड में रखा सारा सामान बिखरा था और अलमारी के गेट टूटे थे। इसमें रखे छह लाख रुपये के गहने और इब्राहिम के इलाज के लिए रखे दो लाख रुपये गायब थे। उनके घर का दूसरा गेट भी तोड़कर चोरों ने चौखट से बिल्कुल अलग कर दिया है। साथ ही सामने वाले पार्क में ज्वेलरी की डिब्बे पड़े मिले। आशंका है कि वारदात के बाद चोरों ने पार्क में बैठकर सामान का बंटवारा भी किया है।के ब्लाक में रहने वाले यशपाल अरोरा के आमने-सामने दो फ्लैट हैं। सोमवार सुबह उठे तो सामने वाले फ्लैट का ताला टूटा था। 15 हजार रुपये अलमारी तोड़कर चोर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने 20 मीटर के दायरे में तीन फ्लैटों से चोरी की है और आसपास के सभी मकानों की कुंडी बाहर से बंद कर गए। गली के 3-4 कुत्ते अचेत पड़े थे। उठाने पर नहीं उठे तो पानी डाला, लेकिन देर शाम तक कुत्ते सोते रहे। उनके साथ ही रोहित कपूर के घर से भी करीब 10 हजार रुपये की नकदी व चांदी के सिक्के चोरी किए हैं। वह मां के इलाज के लिए राजनगर एक्सटेंशन की ग्रीन व्यू हाईट्स सोसायटी में रह रहे हैं। दिल्ली में मकान का काम करा रहीं सरिता गुप्ता ने बताया कि के ब्लाक स्थित फ्लैट में चोरी की सूचना मिली थी, लेकिन वहां पैसे या गहने नहीं रखे थे।दिन निकलते ही एक बाद एक चोरी की चार सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम को बुलाया। श्वान दस्ते के साथ फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही हैं, लेकिन शाम तक कोई फुटेज नहीं मिल पाई है।सीओ कविनगर अंशु जैन ने बताया कि दो शिकायत मिली हैं, जिनके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सभी वारदात एक ही गिरोह ने की हों, अभी ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं। तफ्तीश जारी है, जल्द मामले का पर्दाफाश करेंगे।

loading...

Related Articles

Back to top button