उत्तर प्रदेश

SSP Shivhari Meena: एसएसपी ने बच्चे की जिद रखने को छोड़ी कुर्सी

अन्य कुर्सी डलवाकर सुनी मां की फरियाद

झांसी। बुन्देलखंड के झांसी में एसएसपी शिवहरि मीना का अनोखा अंदाज देखने को मिला। फरियाद लेकर उनके पास पहुंची महिला के बेटे को पहले स्वयं की कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद दूसरी कुर्सी पर बैठकर महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया।नगर में एसएसपी की इस दरियादिली की जमकर तारीफ़ हो रही है। मामले के अनुसार पति से पीड़ित एक महिला अपनी फरियाद लेकर एसपी के यहां पहुंची तो उसके साथ मौजूद बालक एसपी की कुर्सी देख मचलने लगा। कुर्सी पर एक छोटा बच्चा बैठा हुआ है। एसपी शिवहरि मीणा ने बच्चे का मन रखने के लिए बगल में कुर्सी डलवाकर महिला की पीड़ा सुनी। बच्चा चंचल मन का था जिस कारण वह कुर्सी पर बैठकर काफी खुश हो रहा था। बच्चे की मां ने एसएसपी से अपनी दर्दभरी कहानी सुनाते हुए बताया कि उसकी शादी एक सिपाही से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने हैसियत के अनुसार 15 लाख की शादी की थी। शादी के बाद उसका पति उस पर अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहा है। जिसे न देने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। यहां तक कि उसे पागल बनाने का भी प्रयास किया गया। वह काफी परेशान है। इसकी शिकायत लेकर वह जब महिला थाने पहुंचा तो वहां उसकी शिकायत पर कार्यवाही करना दूर उसे वहीं पर बैठा लिया गया। अपने पति के साथ जाना चाहती है और पुलिस कहती है कि वह अपने मायके चली जाये। अब वह क्या करे। आखिर किस-किस को सुनाए अपनी पीड़ा। महिला की पीड़ा सुनकर एसएसपी ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

loading...

Related Articles

Back to top button