उत्तर प्रदेश

farmer leader vidua:किसानों के नाश्ते के नाम पर 25 लाख उड़ाए

किसान नेता विदुआ ने किया खुलासा, कृषि विभाग का है मामला

झांसी। किसानों के नाम पर सरकारी महकमों में जमकर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे ही भ्रष्टाचार का खुलासा झांसी में किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उप कृषि निदेशक प्रसार के कार्यालय से एक वर्ष के अंदर किसानों को लाखों रुपए नाश्ता कराया गया है। जबकि वह नाश्ता को किसानों को मिलना तो दूर देखने को भी नहीं मिला।किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ ने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए बताया कि उन्होंने पहले वन विभाग, फिर सिचाई विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। अब आज वह कृषि विभाग के भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहते है। गौरी शंकर बिदुआ ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में उप कृषि निदेशक प्रसार के कार्यालय से 20 लाख रुपए के डोसा किसानों को खिलाया गया है। इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपयों का मीठा खिलाया गया है। जबकि पूरे जनपद में खोजने पर एक भी ऐसा किसान नहीं मिला जिसे डोसा और मिठाई खाने को मिला। फिर 25 लाख का यह डोसा और मीठा किसे खिलाया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों की उन्नति के लिए सरकार द्वारा दिए गये धन की सामूहिक लूटपाट का उदाहरण शायद ही कहीं और देखने को मिले। यदि किसानों के लिए आया पैसा किसानों कों मिलने लगे तो बुन्देलखंड से भुखमरी, पलायन एवं आत्महत्याओं का दौर खत्म हो जायेगा।

loading...

Related Articles

Back to top button