उत्तर प्रदेश

बीजेपी के इस सांसद का वायरल हो रहा वीडियो

कोरोना से लेकर बाढ़ तक में सांसद का पहला दौरा

गोरखपुर| वहीं, चौरीचौरा इलाके का राजधानी सिलहटा बांध टूटने से यहां दर्जन भर गांवों के 30 हजार लोग बाढ़ से घिरे हैं। कोई घर की छतों पर कोई अन्य जगहों पर शरण ले रखा है। जनता को जहां भोजन पानी की किल्लत हो रही वहीं, मवेशियों को चारा और बच्चों को दूध तक नसीब नहीं हो रहा। ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि अब जब बाढ़ कम होने लगी तो सांसद क्या करने आए हैं। राजधानी गांव के ग्रामीणों के मुताबिक बाढ़ के दौरान सांसद कमलेश पासवान का क्षेत्र में यह पहला दौरा था। इससे पहले वे आखिरी बार क्षेत्र में कब दिखे, यह वहां की जनता को भी याद नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले कोरोना का कहर झेले और अब बाढ़ का झेल रहे, बावजूद इसके कोई हमारी मदद को आगे नहीं आया।

वायरल हो रहा वीडियो

 ऐसे में बीजेपी सांसद के लिए ग्रामीणों का विरोध बताता है कि प्रशासन की तरफ से पर्याप्त मात्रा में राशन और राहत सामग्री का वितरण नहीं हो रही और न ही उन्हें कोई मदद मिल रही। यही वजह है कि सांसद कमलेश पासवान को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बंधे पर शरण लेने वाले ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ गया। वहीं, ग्रामीणों द्वारा विरोध का यह वीडियो गोरखपुर में तेजी से वायरल हो रहा है।

loading...

Related Articles

Back to top button