उत्तर प्रदेश

चला मेगा टीकाकरण अभियान, डीएम ने संभाली कमान

मेगा वैक्सिनेशन में 461 बूथों पर हुआ एक लाख से अधिक का टीकाकरण-महाअभियान में शामिल हो अपने व अपने परिवार को करें सुरक्षित-अभिषेक प्रकाशलखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन लखनऊ नया रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए अग्रसर है। जनपद में सोमवार को कुल 147 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ. एसपीएम चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, डॉ आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सीबीसी सहित 07 अन्य स्थान सहित कुल 46 टीकाकरण बूथों का आयोजन किया गया, जिसके मद्देनजर आज जिलाधिकारीअभिषेक प्रकाश स्वयं फील्ड में निकले और टीकाकरण अभियान के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सबसे पहले डीएम सेंट जोसेफ सीतापुर स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे, फिर आकाश आईएएस कोचिंग स्थित टीकाकरण केंद्र, निशातगंज स्थित शनि मंदिर, योगा सेंटर और ओल्ड हाईकोर्ट मेडिएशन हाल का भी निरीक्षण किया गया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी केंद्रों पर व्हीलचेयर और वाकिंग स्टिक की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और खुले स्थानों पर टेंट आदि लगाकर शेड की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण में पोर्टेबल मशीनों द्वारा निरन्तर सेनेटाइजेशन होते पाया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन होते हुए वैक्सिनेशन होता पाया गया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौराने सभी लोगों से अपील की कि कि वे बड़ी संख्या में इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

loading...

Related Articles

Back to top button