उत्तर प्रदेश
आयुष मंत्रालय की ओर से मिली स्वीकृति
लखनऊ, 6 सितंबर। एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड को कोविड-19 के कम व मध्यम लक्षणों के इलाज के रूप में ओरल एंटीवायरल क्लेविरा टैबलेट के लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय की ओर से नियामक स्वीकृति मिल गई है। बताया गया कि ये दवा कोविड-19 के कम से मध्यम लक्षणों की स्थिति के लिए एक सहायक उपाय के रूप में एक अतिरिक्त सुझाव मानकर भारत सरकार (आयुष मंत्रालय) के नियामकों के अनुसार स्वीकृति दी गई है। बता दें कि कोविड 19 हल्के लक्षणों में क्लोविरा के सेवन करने से पांचवें दिन तकरीबन 86 फीसद रिकवरी रेट देखा गया है। जिसमें लगभग इतने ही फीसद मरीज स्वस्थ हुए हैं। ये इनकी आरटीपीसीआर व सीटी वैल्यू में देखकर मूल्यांकन किया गया है।
loading...