दरोगा जी दौड़ो दिन दहाड़े चोरी हो गई
थाना क्षेत्र के अर्न्तगत् पुलिस की उदासीनता के चलते रात में धावा बोलने वाले चोर अब दिन दहाड़े घरो में घुसकर लूटपाट करना शूरू कर दिये हैं। कार्यवाही करना तो दूर की बात पुलिस मामले की लीपा पोती करके घटना को इन्कार कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। जिससे चोरो के हौसले बुलन्द हैं। स्थिति वारिसगंज चौकी के ग्राम पूरे बाबा मजरे टांडा गाँव में सोमवार की सुबह अज्ञात चोरो ने घर में घुस कर हजारों का माल पार कर दिया ।जिसके समबन्ध में भुक्तभोगी ने कोतवाली जगदीशपुर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार पूरे बाबा निवासी राम बक्स यादव व उनके परिजन सुबह घर में ताला लगा कर खेत पर काम करने गए थे। जब सभी लोग खेत से वापस आए तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। और दरवाजा खुला हुआ है तत्पश्चात अंदर जाकर देखा तो बक्से का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा नगदी व वेश कीमती सामान भी नदारद था। यह देखकर सभी लोग दंग रह गये। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों से की लेकिन कुछ अता पता नहीं चल पाया। थकहार कर भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । भुक्त भोगी ने बताया कि बक्से में रखी सोने की झुमकी, कान का टप , नाक की फोफी,चाँदी का सामान, मोबाईल व 58000नकदी लेकर रफू चक्कर हो गये। इस संम्बन्ध में कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना मेरी जान कारी में नही है। चौकी वारिस गंज में पता करते हैं। गौरतलब है कि दिन दहाडे घटी घटना से पूरे ग्राम वासीयों में दहशत ब्याप्त है।