लखनऊ

पंजाब नैशनल बैंक में हिंदी दिवस का आयोजन

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा स्‍थानीय स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज, लखनऊ के सभागार में हिन्‍दी दिवस समारोह मनाया गया तथा कार्यक्रम की अध्‍यक्षता संजायानंद उप महाप्रबंधक, लखनऊ अंचल ने की । उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमूह का स्वागत पवन सिंह, मण्डल प्रमुख, लखनऊ द्वारा किया गया |

इस अवसर पर संजयानंद उप महाप्रबंधक, ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक राजभाषा हिन्‍दी के कार्यान्‍वयन में अग्रणी है । राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारे बैंक के प्रबंध कौशल की सराहना हुई है और अनेक शील्ड और सम्मान प्राप्त हुए हैं | राजभाषा के कार्यान्वयन के क्षेत्र में हमारे प्रधान कार्यालय को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘क’ क्षेत्र में सर्वोपरि “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” के लिए चुना गया है |

इस अवसर पर दिलीप पट्टनायक उप अंचल प्रबंधक ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि पंजाब नैशनल बैंक देश का एक प्रमुख राष्ट्रीयकृत प्रतिष्ठित बैंक है | बैंक ने राजभाषा का उत्‍तम कार्यान्‍वयन करके अनेक पुरस्‍कार प्राप्‍त किये हैं । उन्‍होनें कहा कि हिन्‍दी एक ऎसी भाषा है जो मस्तिष्क को मजबूत बनाती है । राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि एक साथ अंग्रेजी और हिन्दी बोलने वाले बच्चों के दिमाग में साफ अंतर आंका गया । हिन्दी में मात्राओं के उपयोग के चलते बच्चों को दिमाग का अधिक इस्तेमाल करना पड़ा जिससे अनुमान लगाया गया कि दिमाग इससे और अधिक मजबूत होगा । उन्होंने राजभाषा में सम्पूर्ण कार्य करने हेतु समस्त उपस्थित का आह्वान किया |

पवन सिंह, मण्‍डल प्रमुख, लखनऊ ( पूर्व ) ने अपने स्‍वागत सम्‍बोधन में कहा कि पंजाब नैशनल बैंक का लखनऊ मण्‍डल प्रदेश का एक प्रमुख मण्‍डल है जहां पर राजभाषा कार्यान्‍वयन पूरी गम्‍भीरता के साथ किया जा रहा है । हिंदी मे कामकाज के लिए बैंक ने द्विभाषिक मित्र (फिनेकिल) और लिंग्वाफाई साफटवेयर को अपनाया है । यूनीकोड के माध्‍यम से हिंदी में अधिकाधिक पत्राचार के प्रयास किये जा रहे हैं । इस अवसर पर राजभाषा सम्बंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गये ।

 

loading...

Related Articles

Back to top button