लखनऊ

नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में रही चहल-पहल

पर्व को लेकर काफी समय बाद भक्तों में दिखा उत्साह

-लोगों ने घरों में की कलश स्थापना

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरूवार को राजधानी के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की चहल-पहल रही। बता दें कि अभी तक कोरोना संक्रमण काल के चलते बीते दो सालों से नवरात्रि का पर्व इतना व्यापक ढंग से नहीं मनाया जा रहा था। मगर अब जैसे ही संक्रमण काल का ग्राफ नीचे गिरा है और लॉकडाउन में ढील मिल गई है तो अब फिर से नवरात्रि पर्व को लेकर शहर के भक्तों के बीच उत्साह का संचार होता दिख रहा है। पहले दिन लोगों ने घरों में कलश स्थापना की और मंदिरों में देवी गीत और भजन व आरती का गुणगान किया। बाजारों में आज भी ग्राहकों का आना-जाना फल-फूल व पूजन सामग्री खरीदने के लिये तांता नजर आया। विशेषकर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की ठीक-ठाक भीड़ दिखी। इतना ही नहीं शाम को भी मंदिरों में माता रानी के भजन व गीत गाये गये। पहला दिन होने के चलते काफी शहर वासियों ने नवरात्रि का पहला व्रत रखा था ऐसे में लोगों ने फलाहारी का सेवन किया। दूसरी ओर व्रतियों की सुविधा को देखते हुए शहर के तमाम मिष्ठान्न विक्रेताओं ने अपने यहां व्रत व फलाहार के पैकेट व थाली बनाकर रखी है। मिठाईयों और दूध डेयरी की दुकानों पर आम दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ रही।

 

loading...

Related Articles

Back to top button