अन्य खबरें

झांकियों में बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियां बटोरी

कस्बे में नवदुर्गा महोत्सव अपने चरम पर है। एक ओर श्रद्धालुओं का मंदिर और झांकियों में तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर बच्चे भी पूरी शिद्दत के साथ इस कार्यक्रम को रोचक बनाने में जुटे हुए हैं। कस्बे में  इस वर्ष राजमार्ग चैराहे की जय मां शारदा कमेटी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। विगत रात्रि कस्बे के दुकानदारों और व्यापारियों के सौजन्य से इस झांकी में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों और श्रद्धालुओं को देर रात्रि तक बांधे रखा। इनमें लोक गीतों के माध्यम से किसानों की दयनीय दशा का मनोहारी चित्रण किया गया। देवीजी के धार्मिक गीतों पर आधारित कई कार्यक्रमों की रंगमंचीय प्रस्तुतियां छोटी छोटी बेटियों ने दी। देर रात्रि तक चले इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक झांकी स्थल पर बने रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुरुष्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में विजय सिंह बुंदेला, सुरेशप्रकाश कौन्तेय ने प्रतिभाशाली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढऩे के टिप्स दिए। समापन पर विजय सिंह बुंदेला, सुरेश प्रकाश कौन्तेय, शिशुपाल यादव, चंद्रेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृपाल सिंह चैहान, रंजीत साहू, प्रमोद चैहान, कमल कुशवाहा, महेश विश्वकर्मा, मुकेश प्रजापति, भूरे कुशवाहा, दुर्गा कुशवाहा, संतोष साहू, प्रद्युम्न कुमार, दीपू, हरिश्चंद्र, अजय, प्रदीप साहू, दीपक साहू, जयपाल, रमेश कुशवाहा, हलकाई चैहान, मिटठू चैहान, विनोद साहू, भगवत कुशवाहा, काशीराम, जगदीश, मोहन कुशवाहा, संग्राम, अभिषेक, भरत रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय जैन के द्वारा किया गया।

loading...

Related Articles

Back to top button