अन्य खबरें

राजस्थान: इस किले में कुत्ता दागता था, दुश्मनों पर गोले 🐶


भारत में ऐसे किले है जो अपने रहस्य के लिए जाने जाते है आज भी कई किले ऐसे है जिनके रहस्य लोगों से छिपे हुए है आज हम एक ऐसे किले की बात करने जा रहे है जो राजस्थान के अलवर जिले में हैहम बात कर रहे है राजस्थान के अलवर जिले में स्थित बाला किले की. इस किले की खास बात है कि किले पर कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुता तोप चलाता था,बता इस किले का निर्माण 1550 में हुआ है इसको हसन खान मेवाती ने बनवाया था इस किले से करीब दो सौ मीटर दूरी पर एक खंडहरनुमा इमारत दिखाई देती है।

यह तोप का कारखाना है। इसमें राजाओं के शासनकाल के दौरान तोप का निर्माण किया जाता था। यहां की बनी हुई तोपों का परीक्षण यहीं होता था।परिक्षण के दौरान तोपो को फटने का डर था इसलिए इस काम के लिए एक कुते को ट्रेंड किया गया जिसका नाम विक्टर रखा गया।

यह कुत्ता तोप चलाने के बाद वहां बने पानी के कुंड में तेजी से छलांग लगा देता था। लेकिन एक बार यहां पर सबसे बड़ी तोप बनाई गई। उसका परिक्षण के समय विक्टर की मौत है गई थी क्योंकि पानी में छलांग लगाने से पहली ही वो तोप फट गई थी। विक्टर की याद के लिए राजा ने वहीं पर समाधी बना दी। इसके साथ विक्टर का नाम इतिहास में दर्ज हो रखा है।यह किला करनी माता के रास्ते में आता है।इस किले के बारे में बताया जाता है कि इस किले पर एक भी आक्रमण नहीं हुआ था। इस किले पर कभी युद्ध नहीं होने के कारण इसे कुंवारा किला कहते हैं। वर्तमान में यह पर्यटक स्थल के रूप में विकसित है।

loading...

Related Articles

Back to top button