इन 5 पक्षियों को घर में पालना होता है बेहद शुभ घर में चारों तरफ रहती हैं खुशियां और कभी नहीं होती है धन दौलत की कमी
Benefits keeping birds at home according to vastu shastra birds
कुछ ऐसे पशु-पक्षी हैं जिन्हें पालने से घर का वातावरण खुशहाल, समृद्ध घर आती है। इन जानवरों को घर में रखने से घर वैभव से युक्त रहता है। उनके घर में आने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है..
तोता : अगर कोई परेशानी वाली है तो घर में तोता पालने से पहले ही पता लग जाता है घर की परेशानियों का ।
कुत्ता : कुत्ते को हिन्दू देवता भैरव महाराज का सेवक माना जाता है। कुत्ते को भोजन देने से भैरव महाराज प्रसन्न होते हैं और हर तरह के आकस्मिक संकटों से वे भक्त की रक्षा करते हैं। कुत्ता पालते है तो आपके घर में धन-दौलत की प्राप्ति होगी।
कछुआ : सभी जानते है लक्ष्मी जी का वाहन होता है कछुआ।
कछुआ दशावतारों में से एक होता है इसलिए इसे लक्ष्मी का प्रतिनिधि माना जाता है। घर में कछुए को पालने से या पीतल का कछुआ रखने से घर में धन की वर्षा होती है।
Benefits keeping birds at home according to vastu shastra birds
eping birds at home according to vastu
मछली : सुख शांति आती है घर में सुनहरे रंग की मछली को रखने से।
मेढक : अगर मेढक पालते है तो आपके घर में और भी शुभ है। मेढक घर से बीमारियों को दूर रखता है। ऑफिस वालों के लिए शुभ माना जाता है रोजाना दफ्तर की तरफ निकलने से पहले मेढक को देखना।