उत्तर प्रदेश

मेट्रो के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

एक तरफ जहां मेट्रो के ट्रायल रन की तारीख नजदीक आ रही है,वहीं कुछ मामलों में विवाद भी सामने आ रहे हैं। सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां पर जलकल विभाग की जमीन पर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से कमरों का निर्माण करा लिया गया। इसकी जानकारी जब महापौर को हुई तो उन्होंने अपने सामने ही इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया।दरअसल,महापौर प्रमिला पांडेय को बताया कि यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जलकल विभाग की जमीन पर अवैध रूप से करीब 10 कमरों का निर्माण करा लिया है। जलकल कर्मियों के आवास से लेकर अपर नगर आयुक्त प्रथम के आवास तक हुए अवैध निर्माण की जानकारी पर महापौर ने नगर निगम और जलकल विभाग के अफसरों को तलब कर लिया। इसके बाद प्रवर्तन प्रभारी आलोक नारायण, जलकल विभाग के जीएम नीरज गौड़ और सचिव आनंद त्रिपाठी के साथ वह मौके पर पहुंचे। महापौर ने मौके पर पाया कि यहां पर कमरों के निर्माण से ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है। इस पर महापौर ने अपने सामने ही जेसीबी लगवाकर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया।

loading...

Related Articles

Back to top button