टेक्नोलॉजी

Whatsapp में जुड़ेगा खास फीचर, इस तरह करेगा काम EXPIRING MEDIA

लोकप्रिय इंस्टेंट मैजेसिंग ऐप WhatsApp अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में समय समय पर नये फीचर्स जोड़ता रहता है। जो यूर्जस के लिए काफी लोकप्रिय होते हैं। अब कंपनी एक और नया फीचर जोड़ने जा रही है जिसका नाम है ‘Expiring Media’। इस नये फीचर्स के आने के बाद यूजर्स को भेजी कई इमेज, वीडियो, और अन्य मीडिया फाइल्स को यूजर्स द्वारा सीन किये जानें के बाद अपने आप ही गायब हो जायेंगी।यह फीचर फिलहाल Android के लिए WhatsApp 2.20.201.6 बीटा अपडेट में देखने को मिला है। जब इसकी शुरुआती की गई थी तो इसे WhatsApp 2.20.201.1 में देखा गया था। और अब लेटेस्ट बीटा अपडेट में इसके यूजेज की जानकारी मिली है।

WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo इस नये अपडेट के फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही कोई मैसेज यूजर्स को मिलेगा तो एक्सपायरिंग मीडिया फीचर की जानकारी पॉप-अप मैसेज के जरिए यूजर्स को दी जायेगी।जहां This media will disappear once you leave this chat लिखा हुआ होगा। इसके अलावा एक व्यू वन्स को भी बटन मिलेगा, जिसकी मदद से एक्पायरिंग मीडिया को एनेबल कर सकते हैं। और फाइल को फिर से भेज सकते हैं। बता दें फिलहाल यह फीचर यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट के रूप में जारी नहीं किया गया है। इसका स्टेबल अपडेट जारी किया जायेगा यह फीचर सभी एंड्रॉयड़ यूजर्स के लिए जारी कर दिया जायेगा। आईओएस की लिये यह अपडेट जारी किया जायेगा या नहीं इस बात की जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है।

loading...

Related Articles

Back to top button