लखनऊ

जनरथ बसों के संचालन पर लगा ब्रेक

चालक के निलंबन पर कर्मियों ने डिपो में की हड़ताल

लखनऊ। अवध डिपो में शुक्रवार को जनरथ एसी बसों के संचालन पर एक तरह से ब्रेक लग गया जिसके चलते कई रूटों पर बसों का संचालन संभव नहीं हो सका और यात्री इधर-उधर भटकते रहे। बता दें कि एसी जनरथ बस में आग लगने की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आ गई जिसके तहत अवध बस डिपो में तैनात नियमित बस ड्राइवर छंगाराम को दोषी पाया गया। इसके बाद ड्राइवर को सेवा प्रबंधक ने निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद से ही डिपो के चालक-परिचालक समेत अन्य कर्मचारी आज विरोध प्रदर्शन पर उतर आये। स्थिति यह रही कि सुबह दस बजे के बाद बसें डिपो से बसें नहीं निकली जिसकी वजह से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, देहरादून, आगरा रूट की बसें डिपो में खड़ी रही। हालाकि आॅनलाइन सीटों की बुकिंग कराने वाले यात्रियों को मैसेज भेजकर किराये का रिफंड एक सप्ताह में वापस भेजने की बात कही जा रही। वहीं सेवा प्रबंधक विक्रम जीत सिंह के अनुसार जांच में ड्राइवर बस का इंजन चालू करके हैंड ब्रेक लगाकर गायब हो गया जिससे सेल्फ गरम हुआ और करंट फैल गया और फिर वायरिंग में शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई।

 

loading...

Related Articles

Back to top button